Local Business को Online कैसे Setup करे : Free Guide | Google My Business | Social Media | Local Citation
Description
Digitalization के कारण छोटे से छोटे Local Business या बड़े कारोबार हर किसी को Online लाने की एक नई दौड़ शुरू हो चुकी है , आप एक Freelancer हो या फिर एक Experienced Businessman , E-Commerce व सोशल कॉमर्स के बढ़ते चलन के कारण आपके कारोबार में भी कुछ न कुछ प्रभाव जरूर दिख रहा होगा , जो लोग कुछ हद तक खुद को इस दौड़ में शामिल कर चुके हैं उनके लिए भी यह जरूरी हैं की वे अपने कारोबार को कैसे बढ़ाये और Digitalization का पूर्णतः लाभ ले सके, वहीं जो लोग अभी तक इन सब प्रक्रियाओं को अपने काम-धंधे में नहीं जोड़ पाए हैं उनके लिए इसकी क्या अहमियत है , वे कैसे खुद को Online Coummunity से जोड़ कर अपना Profit बड़ा सकते हैं , इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की कैसे आप अपने Local Business को ऑनलाइन ला सकते हैं और अपने कारोबार को Global बना कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं
Setting Up Your Local Business Or Small Business Online






















